home credit se loan kaise le > दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको पर्सनल लोन से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे पैसों की जरूरत आज के समय में लगभग सभी को होती है और कभी ऐसी इमरजेंसी आ जाती है कि हमें कहीं पर भी पैसे नहीं मिल पाते जिसके कारण हमको लोन लेना पड़ता है लेकिन अभी के समय में अगर आप बैंक जाते हैं
तो लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके कारण आपको पैसे मिलने में देरी होती है या बैंक पैसे ही नहीं देता ऐसे में आप home credit लोन एप्लीकेशन के माध्यम से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं होम क्रेडिट एप्लीकेशन आपको काफी आसानी से ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है और केवल आप मोबाइल से ही घर बैठे काफी आसानी से लोन
ले सकते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे कि आप home credit से किस प्रकार पर्सनल लोन ले सकते हैं और यह लोन 1000 से लेकर 5 लाख तक का होता है यह आपके अकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर दिया जाता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता
Table of Contents Home Credit Personal Loan – Overview |
Name Of Article | Home Credit Personal Loan |
Type of Article | Latest Update |
Name of the App | Home Credit Personal Loan |
Apply Mode | Online |
Type of Loan | Personal Loan |
Who Can Apply? | All Can Users Apply |
Charges of Application | As Per Applicable |
Loan Amount | ₹10,000 Up to 5 Lac |
EMI Tenures | 6 to 48 months |
Rate of interest | 19.5%, Maximum APR: 46% |
Processing fee | 2.5% to 5% |
Detailed Information | Please Read The Article Completely |
Official Website | Home Credit Personal Loan |
Home Credit Personal Loan benefits
आप बिना किसी कारण तक सिक्योरिटी और इनकम प्रूफ होम क्रेडिट से लोन ले सकते हैं
- होम क्रेडिट में आपको कम से कम डॉक्यूमेंट देने होते हैं इसके अलावा आप home credit से फ्री अपलोड 200000 तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं जिनको भुगतान करने के लिए आपको 60 महीने का समय मिलता है यह समय लगभग पांच बर्ष होता है जो काफी अच्छा समय है
- अगर आप होम क्रेडिट से लोन लेते हैं तो आपको लाइन में लगकर या बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती क्योंकि होम क्रेडिट पर्सनल लोन आप बिना किसी बैंक विजिट करें या घर से निकलेबगैर घर बैठे अपने मोबाइल फोन एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते हैं
- अगर आप होम क्रेडिट से लोन लेते हैं और आप अपनी emi को समय से भरते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ता है
- होम क्रेडिट पर्सनल लोन से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं मतलब अप्लाई करने के कुछ ही सेकंड बाद आपको लोन मिल जाता है इसके अलावा इसमें किसी भी प्रकार के पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं है और पूरे भारत में आप इस लोन को कहीं पर भी ले सकते हैं
- अगर आप पुरुष या महिला किसी में से भी है तो आप इससे लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी प्रोफेशन में होने की जरूरत नहीं है इसके अलावा इसमें किसी भी प्रकार के आर्थिक शुल्क नहीं देना होता
- होम क्रेडिट में आप प्रोडक्ट लोन होम लोन पर्सनल लोन किसी भी तरह का लोन ले सकते हैं इसमें home credit पर्सनल लोन में आपको शुरुआत इंट्रेस्ट 24 परसेंट देखने को मिलता है जबकि इसका अधिकतम ब्याज 36 परसेंट सालाना के हिसाब से है
what is home credit | home credit क्या है
होम क्रेडिट लोन कंपनी है इसके माध्यम से आप पर्सनल लोन या कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसके लिए ईएमआई के माध्यम से लोन ले सकते हैं होम क्रेडिट की शुरुआत सन 1997 में हुई थी home credit इंडिया नाम से इंडिया में काम करती है जबकि अन्य किसी देश में भी इसके कई सारे अलग-अलग नाम से ऑफिस हैं और यह भारत में आरबीआई द्वारा अप्रूव है
bharatpe se personal loan kaise le
what is home credit personal loan
home credit में कई प्रकार के लोन लिए जाते हैं जिनमें होम क्रेडिट पर्सनल लोन प्रमुख है वैसे तो पर्सनल लोन के लिए डायरेक्ट आवेदन किया जाता है और उसके लिए आपको आपका इनकम प्रूफ दिखाना होता है यहां हम आपको बात करने जा रहे हैं इनकम प्रूफ फॉर्म क्रेडिट पर्सनल लोन कैसे लें इसके लिए सबसे पहले आपको होम क्रेडिट से कोई भी एक प्रोडक्ट लेना होता है यह लोन kyc करने पर आपको मिल जाता है
home credit personal loan eligibility
अगर आप home credit के पुराने ग्राहक हैं और आपने अपना भुगतान समय पर किया है तो आपको लोन लेने में काफी आसानी हो जाएगी इसके अलावा आपके पास होम क्रेडिट के पर्सनल लोन का एक ऑफर भी होना चाहिए आपके पास कोई इनकम का सोर्स भी होना जरूरी है इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
आप भारतीय नागरिक होना चाहिए आपकी उम्र 18 से 55 बीच होना चाहिए और आपके सिविल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए अगर आपके पास यह सब है तो आप हम क्रेडिट से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
home credit personal loan interest rate
आप होम क्रेडिट से लोन लेते हैं तो आप 25000 तक का home creditसे लोन ले सकते हैं इसके अलावा आपको लोन के भुगतान करने के लिए 12 महीने का समय मिलता है जिस पर आपको ब्याज 19 परसेंट की दर से देखने को मिलता है होम क्रेडिट से अगर आप ₹25000 लोन लेते हैं तो इसमें आपको कुल ब्याज 4750 देना होगा और इस लोन का अगर आप emi बनबाते हैं तो आपको 2479 रुपए पर मंथ देना होगा और आपका 25000 का लिया हुआ लोन अब हो गया है 29750 का
home credit se loan kaise le final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि home credit se loan kaise le अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद