bharatpe se personal loan kaise le | BharatPe से 1 लाख लोन कैसे मिलेगा

137

bharatpe se personal loan kaise le > अगर आप एक छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं और आप अपने बिजनेस को और grow करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण आप अपने बिजनेस को grow नहीं कर पा रहे हैं और आपके सामने यह सारी समस्याएं आ रही है तो आप भारत पे का इस्तेमाल कर सकते हैं

क्योंकि भारत pe एप्लीकेशन 10 लाख  रुपए तक का लोन दे रही है और आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि भारत पे से पर्सनल लोन कैसे ले भारत पे में कौन सा डॉक्यूमेंट वैलिड माना जाता है भारत पे क्या है और भारत पे पर कितना इंटरेस्ट रेट लेता है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े

bharatpe se personal loan kaise le

अभी के समय में छोटा या वड़ा किसी भी प्रकार का दुकानदार होगा पेमेंट लेने के लिए qr कोड का इस्तेमाल करता है जिससे वह ऑनलाइन पेमेंट ले सके अगर आप bharatpe एप्लीकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए करते हैं तो आप भारत पे पर पर्सनल लोन ले सकते हैं क्योंकि जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री शो होती है और bharatpe  ग्राहकों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है जो पहले से भारत पे के कस्टमर है

bharatpe interest ret 

अगर आप भारत पे से लोन ले रहे हैं या bharatpe से लोन लेने की सोच रहे हैं तो भारत पे पर आपको 21 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक ब्याज देना होता है यानी आपका लोन के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सा लोन ले रहे हैं इसमें ब्याज दर 21 से 30 परसेंट के बीच रखी गई है और इसमें लोन वापस करने की अवधि कम से कम 3 महीने रखी गई है

और ज्यादा से ज्यादा आप इसमें 15 महीने तक लोन प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस जीरो रखी गई है अगर आप bharatpe एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस पर अप्लाई कर सकते हैं

BharatPe एप्लीकेशन से कितना लोन मिलेगा

अगर आप भारत पे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको bharatpe एप्लीकेशन से कम से कम 1 लख रुपए तक का लोन मिल सकता है जो की पर्सनल लोन होता है पर्सनल लोन लेने के लिए आपको भारत पे पर जाकर अप्लाई करना होगा और आपकी फाइनेंशली रिपोर्ट वहां पर अपलोड करनी होती है इसके अलावा अगर आप बड़ा बिजनेसमैन करते हैं तो आप फोन पर से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं

kuku fm kya hai

bharatpe loan dacument requirement

अगर आप भारत पे से लोन लेते हैं तो आपको कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि किसी भी एप्लीकेशन पर लोन लेने के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है जिनके माध्यम से बाय एप्लीकेशन वेरीफाई करती है या कोई बैंक वेरीफाई करता है कि इसको लोन देना है या लोन नहीं देना

अगर आप bharatpe पर से लोन लेना चाहते हैं तो उसमें सबसे पहले एप्लीकेशन आधार कार्ड आता है आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और आधार कार्ड में आपकी जानकारी बिल्कुल सही होना चाहिए जैसा कि आपका नाम आपके पिता का नाम आपकी जन्म तिथि यह सभी जानकारी इसमे चेक की जाती है

दूसरे नंबर पर आता है पैन कार्ड पैन कार्ड की सहायता से यह ऐप आपकी बैंक से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त करती है और इस ऐप को आपके अकाउंट नंबर भी पैन कार्ड के माध्यम से मिल जाता है बहुत सारी कंपनी आपको पैन कार्ड के आधार पर ही लोन दे देती हैं

आपको इसमें लोन लेते समय आपके बैंक अकाउंट के 3 महीने का स्टेटमेंट इसमे अपलोड करना होता है और वह बैंक खाता आपका चालू होना चाहिए और उसमें लेनदेन रेगुलर होता रहना चाहिए

उदाहरण के लिए

अगर आप bharatpe से ₹100000 का लोन लेते हैं और ₹100000 वापस करने में आपको 3 महीने का समय लगता है यानी कि अगर आप 3 महीने के अंदर लोन की राशि वापस कर देते हैं तो यह कंपनी आपको 24 परसेंट के हिसाब से ब्याज लेती है जो कि कुल 6000 रुपए के आसपास होता है जो ₹100000 अपने लिए थे वह एक लाख के साथ आपको ₹6000 ब्याज भी देना होगा

 

bharatpe loan customer care number

भारत पे का कस्टमर केयर नंबर +918882555444 यह है जिसकी मदद से आप bharatpe पर बालों से संपर्क कर सकते हैं और भारत पे का हेड क्वार्टर दिल्ली बेंगलुरु  जैसे कई सारे शहरों में स्थित है अगर आप इन शहरों से आते हैं तो आप भारत पे के ऑफिस में भी विजिट कर सकते हैं

Eligibility Criteria (भारत पे लोन लेने के लिए योग्यता)

अगर आप भारत पे से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए इसके अलावा आप भारत के नागरिको भी होना जरूरी है अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आप भारत पे से लोन नहीं ले सकते आपका भारत पे पर बिजनेस अकाउंट होना भी जरूरी है क्योंकि बिजनेस अकाउंट में ही bharatpe लोन देता है अगर आपका सिबिल स्कोर 700 या 700 से कम है तो आप भारत पे से लोन नहीं ले सकते इसके अलावा आप एक एक्टिव बिजनेसमैन होना चाहिए अगर आप किसी बिजनेस में है तो वह बिजनेस रनिंग में होना चाहिए

BharatPe Loan Apply 2024 – Overview

Name Of Article BharatPe Loan Apply 2024
Type of Article Others
Apply Mode Online
Who Can Apply? Every Bharat Pe User Apply
Type of Loan Personal Loan
Loan Tenure 3 months to 15 months
Interest Rate 21% UP to 30%
Processing fees 0% UP to 2%
Name of the App Bharat Pe
Loan Amount ₹10000 Up to ₹100000
Official Website Phone Pe

 

bharatpe se personal loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको भारत पे के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा