Poonawalla Fincorp Se Business Loan Kaise Le फुल इनफार्मेशन हिन्दी में

123

Poonawalla Fincorp Se Business Loan Kaise Le > दोस्तों अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और आपको और पैसो की जरूरत है और आप चाहते हैं कि बिजनेस लोन मिले लेकिन आपको कोई बैंक आपका बिजनेस लोन अप्रूव नहीं कर रही है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको

बताएंगे कि आप Poonawalla Fincorp से किस प्रकार बिजनेस लोन ले सकते हैं और  अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं या फिर नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं या अगर आप और कुछ करना चाहते हैं तो भी बिजनेस लोन ले सकते हैं बस आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके पास या तो कोई बिजनेस होना चाहिए या फिर बिजनेस करने

के लिए ऐसी योजना होनी चाहिए जिसे दर्शाकर आप बिजनेस लोन ले अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बिजनेस लोन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे

Poonawalla Fincorp क्या है 

Poonawalla Fincorp एक गैर बैंकिंग प्रणाली है जिसकी मदद से आप बिजनेस लोन पर्सनल लोन होम लोन और भी कई तरह के लोन ले सकते हैं इसकी शुरुआत 1988 में की गई थी लेकिन बाद में इन्होंने अपनी एक अलग कंपनी बनाई जिसे हम Poonawalla Fincorp के नाम से जानते हैं और यह केवल लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है अभी तक लाखों लोगों को यह लोन दे चुकी है और आप भी इससे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp business loan Review

Poonawalla Fincorp बिजनेस लोन केवल उन लोगों के लिए शुरू किया गया है जो किसी भी तरह का बिजनेस लोन लेना चाहते हैं और उन्हें कोई बैंक लोन नहीं दे रही है अगर आपको बिजनेस बड़ा करना है या फिर नया बिजनेस स्टार्ट करना

है तो आप Poonawalla Fincorp से काफी आसानी से बिजनेस लोन ले सकते हैं आपको काफी कम डॉक्यूमेंट में ऑनलाइन बिजनेस लोन की सुविधा  उपलब्ध कराता है आप यहां से 50 लाख तक का बिजनेस लोन काफी आसानी से ले सकते हैं

Poonawalla Fincorp से लोन लेने पर ब्याज कितनी लगती है?

दोस्तों अगर आप Poonawalla Fincorp से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको इसमें इंटरेस्ट 10 परसेंट से 30 परसेंट के बीच देखने को मिलता है यह इंट्रेस्ट आपका लोन के ऊपर डिपेंड करता है आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं और आप कितना लोन ले रहे हैं और आपका सिविल स्कोर कितना है इस आधार पर आपका इंटरेस्ट रेट होता है लेकिन कम से कम इसमें 10% और ज्यादा से ज्यादा 30% लोन देखने को मिलता है

Poonawalla Fincorp Instant approval & fund transfer

अगर आप Poonawalla Fincorp से बिजनेस लोन लेते हैं तो इस बिजनेस लोन को process होने में ज्यादा समय नहीं लगता क्योंकि इसमें सारा काम ऑनलाइन होता है और सारे डॉक्यूमेंट आपको ऑनलाइन ही देने होते हैं अगर आप एक बार केवाईसी कर देते हैं तो इसके बाद आपके लोन अप्रूव होने में ज्यादा से ज्यादा 10 दिन का समय लगता है और कुछ केस

phonepe se personal loan kaise le

में ऐसा देखा गया है कुछ घंटे का समय लगा है जैसे आपने लोन आज 10:00 बजे अप्लाई किया और शाम के 4:00 लोन अप्रूव हो जाता है ऐसे भी कई कैसे हुए हैं अगर आप भी इसे लोन लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी

Poonawalla Fincorp से कितना बिजनेस लोन ले सकते है

अगर आप Poonawalla Fincorp से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आप इससे 50 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते है इस बिजनेस लोन से आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं यह एक मल्टी पर्पस लोन होता है अपने व्यवसाय के लिए नई मशीनरी और सॉफ्टवेयर खरीद सकते हैं और भी कई तरह से आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको इससे 50 लाख तक का बिजनेस लोन काफी आसानी से मिल जाता है

Poonawalla Fincorp Business Loan Eligibility Criteria

Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी होना जरूरी है अगर आपके पास यह सब है तो आप काफी आसानी से इससे लोन ले सकते हैं

  1. सबसे पहले इसमें आवेदक की उम्र का विशेष ध्यान रखा गया है आवेदन की उम्र कम से कम 22 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक इसमें उम्र सीमा 65 वर्ष रखी गई है
  2. जो भी इसमें लोन लेना चाहता है उसका मंथली टर्नओवर 4 लाख के आसपास होना चाहिए और उसका साल का टर्नओवर 50 लाख के आसपास होना चाहिए तो Poonawalla Fincorp से बिजनेस लोन ले सकते हैं
  3. आप जो भी बिजनेस करते हैं उसका गवर्नमेंट के द्वारा रजिस्ट्रेशन होना चाहिए मतलब कहीं पर भी पंजीकरण होना जरूरी है अगर आपकी कंपनी या बिजनेस का कहीं पर भी पंजीयन नहीं है तो आपको Poonawalla Fincorp की तरफ से लोन नहीं मिलेगा

Poonawalla Fincorp Business Loan Documents Required

अगर आप अपना Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास केवाईसी करने के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

  • सबसे पहले केवाईसी करने के लिए आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड पैन कार्ड एक लाइव फोटो दो मोबाइल नंबर और दो ईमेल आईडी होने चाहिए इसके अलावा आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपका आधार से जो नंबर लिंक है उसे पर एक ओटीपी भेजी जाएगी
  • आपके पास बिजनेस का कोई प्रूफ होना चाहिए और प्रूफ के रूप में आप जीएसटी को लगा सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास जीएसटी नहीं है तो आप उद्यम को भी लगा सकते हैं इन दोनों में से कोई एक रजिस्ट्रेशन आपके पास होना जरूरी है
  • आपके पास एक एड्रेस प्रूफ भी होना जरूरी है और एड्रेस प्रूफ में आप इलेक्ट्रिसिटी बिल लगा सकते हैं इसके बाद लैंड टैक्स प्रूफ लगा सकते हैं और बिजली का बिल और वॉटर बिल भी लगा सकते हैं

Poonawalla Fincorp Se Business Loan Kaise Le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Poonawalla Fincorp Se Business Loan Kaise Le के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद