cashe se loan kaise le | CASHe पर्सनल लोन: ब्याज दरें, नियम व शर्तें

181

cashe se loan kaise le > दोस्तों आज का समय डिजिटल हो गया है और ऐसे समय में बहुत सारी परेशानी भी हमारे ऊपर आ जाती हैं अगर किसी कारण हमें हॉस्पिटल जाना पड़ेगा और वहां पर डॉक्टर ज्यादा पैसे मांगते हैं ऐसे में हमारे पास इतने सारे पैसे नहीं होते तो हम बैंक के पास जाते हैं जो इतनी जल्दी लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं करते हैं

ऐसे में हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं अगर आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो cashe पर्सनल लोन एप्लीकेशन आपको लेकर आया है एक डिजिटल लोन की सुविधा cashe एप्लीकेशन से घर बैठे मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको 10000 से लेकर 20 लाख तक की लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है अगर आप

भी cashe एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं और इस एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं कि यह किस प्रकार काम करती है हम इससे किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको cashe लोन से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

cashe app क्या है 

cashe app एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं इसमें आपको केवल डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है और आप मोबाइल फोन के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं यह आरबीआई के सारे रूल को फॉलो करती है आपसे 24 घंटे में कभी भी लोन ले सकते हैं इसकी प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है जबकि इसकी 10 मिलियन इनस्टॉल है और रेटिंग 4.3 की है

Cashe Personal Loanविशेषताएं और लाभ

  1. अगर आप cashe पर्सनल लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको लोन अप्रूवल तुरंत मिल जाता है जब आप आवेदन करते हैं उसके कुछ मिनट बाद ही आपके लोन को approved कर दिया जाता है और आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
  2. cashe पर्सनल लोन आपको 10000 से 20 लाख तक की सुविधा उपलब्ध कराता है आप अपने अनुसार कितना लोन चाहिए वाह select कर सकते हैं
  3. जब आप cashe लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपको 15 दिन से लेकर 24 महीने तक का emi  देखने को मिलती है आप अपने अनुसार emi को सेलेक्ट कर सकते हैं
  4. इस लोन में सारी प्रक्रिया पेपर लेस होती है मतलब की आपको सारी प्रक्रिया ऑनलाइन करनी है इसका ऑफलाइन कुछ भी नहीं है यह काफी अच्छी बात है क्योंकि आपको ना तो बैंक की लाइन में लगना है ना पेपर वर्क  करना है
  5. cashe लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कोई गारंटी देने के लिए नहीं है तब भी आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं क्योंकि इसमें गारंटी देने की किसी को कोई आवश्यकता नहीं है

Cashe Personal Loan eligbilty

अगर आप cashe लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से 18 वर्ष  होना चाहिए और अधिक से अधिक 70 वर्ष होना चाहिए इसके बीच में आपकी उम्र होना चाहिए आपके पास कोई वैलिड रोजगार भी होना चाहिए या तो आप किसी जॉब में हो या फिर आप खुद का बिजनेस करते हो इसके अलावा आपके पास केवाईसी करने के

लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए और आपके पास भारत की नागरिकता भी होना चाहिए डॉक्यूमेंट में आप पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक  स्टेटमेंट अपलोड करना होता है आपको एक सेविंग अकाउंट की जरूरत पड़ती है और सेविंग अकाउंट में आप 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट को अपलोड कर सकते हैं

Cashe loan के लिए Documents क्या चाहिए

cashe लोन से लोन लेने के लिए आपके पास कई डॉक्यूमेंट होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप इससे लोन ले सकते हैं

  • सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि उस आधार कार्ड को जब वेरीफाई किया जाता है तो ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई किया जाता है और ओटीपी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है
  • आपके पास पैन कार्ड भी होना जरूरी है अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप पैन कार्ड काफी आसानी से बनवा सकते हैं और आधार कार्ड पेन कार्ड में आपका नाम same होना चाहिए
  • आपके पास income  का सोर्स भी होना चाहिए और वाह इनकम सोर्स से जो भी इनकम होती है वह आपके बैंक अकाउंट में आना चाहिए क्योंकि बैंक अकाउंट का 3 महीने का स्टेटमेंट इसमें अपलोड किया जाता है
  • आपको एक सेल्फी लेकर इसमें अपलोड करना होता है इसलिए आपके पास एक एंड्राइड या आईओएस फोन होना भी जरूरी है

Cashe se loan kaise le interest rate

cashe लोन एप्लीकेशन से इंटरेस्टेड आपको 34 परसेंट तक देखने को मिलता है अगर आप ईएमआई के माध्यम से भुगतान करते हैं और आपको समय पर आप भुगतान नहीं करते तो आपके पेनल्टी लग जाती हैं cashe लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको 3% तक की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है

Cashe Personal loan कैसे Apply करे

cashe एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल फोन होना जरूरी है और या मोबाइल फोन एंड्रॉयड होना चाहिए इसके लिए आपको प्ले स्टोर से cashe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना है रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद आपको इसमें कुछ

बेसिक जानकारी देनी होती है जैसे जन्म तिथि नाम पता आदि इसके बाद इसमें आपको केवाईसी डॉक्युमेंट अपलोड करना होता है जिसके लिए आप पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट को चुन सकते हैं इसके बाद आपको लोन का

ऑफर देखने को मिल जाता है और जब आप यह सब कर लेते हैं तब आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है और इसके कुछ घंटे बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है अब आप इस लोन को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं

cashe se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको cashe एप्लीकेशन के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le