Virat Kohli biography in hindi | Virat Kohli net worth

269

Virat Kohli biography in hindi > विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ है विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 91 टेस्ट 254 ओडीआई और 89 T20 मैच खेले हैं इसके अलावा विराट कोहली ने आईपीएल में भी 192 मैच खेले हैं विराट कोहली आईपीएल में सन 2008 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए आ रहै हैं और वह अभी बेंगलुरु के कैप्टन भी हैं

location-team

Virat Kohli biography in hindi

Name Virat Kohli
Born November 05, 1988
Delhi
Age 32 years 151 days
Teams India, Delhi, India Red, India U19, Royal Challengers Bangalore, Board Presidents XI, North Zone, Indians, India A, Asia XI
Nickname Kohli
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm medium

 

Virat Kohli birthplace and family

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ है विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली विराट कोहली की मां का नाम सरोज कोहली विराट कोहली की बहन का नाम भावना कोहली और विराट कोहली के भाई का नाम विकास कोहली एंड विराट कोहली की वाइफ का नाम अनुष्का शर्मा है

Virat Kohli age

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में मिडिल क्लास  फैमिली में हुआ है विराट कोहली की अभी उम्र 35 वर्ष है

Virat Kohli height and weight

विराट कोहली की हाइट फिट में 5 फीट 9 इंच है और मीटर में उनकी हाइट 1.75 मीटर है जबकि विराट कोहली की हाइट सेंटीमीटर में 175 सेंटीमीटर है विराट कोहली का वजन 78 किलोग्राम है

Virat Kohli net worth

आज कोहली की नेटवर्थ 96 मिलियन यूएस डॉलर है अगर इंडियन रुपीस में बात की जाए तो कोहली की नेटवर्थ 688 करोड रुपए है और उन्हें आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से प्रतिवर्ष  17 करोड रुपए दिए जाते हैं

Virat Kohli wife name

विराट कोहली की वाइफ का नाम अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सन 2017 में शादी की है विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा एक टीवी एक्ट्रेस है और बॉलीवुड में उनकी कई सारी फिल्में हैं विराट कोहली की एक लड़की भी है जिसका नाम वामिका कोहली है वामिका कोहली का जन्म 2021 में हुआ है

Virat Kohli instagram followers

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 107 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 198 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 1152 पोस्ट शेयर की है विराट कोहली एशिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बाले सेलिब्रिटी हैं और विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट्र इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते

Virat Kohli twitter followers

विराट कोहली के ट्विटर पर चार करोड़ तेरा लाख फॉलोअर्स हैं और विराट कोहली टि्वटर पर 64 लोगों को फॉलो करते हैं विराट कोहली ने ट्विटर जॉइन सितंबर 2009 में किया था विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से 2369 ट्वीट किए हैं विराट कोहली का ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप कोहली को ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

Virat Kohli ipl team

विराट कोहली को सन 2008 में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने खरीदा था और 2008 से अब तक लगातार वाह रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेल रहे हैं

Virat Kohli ipl 2024 salary

  • TEAM :  Royal Challengers Bangalore
  • SALARY (2021) :₹ 170,000,000
  • NATIONALITY: India
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 1,432,000,000
  • IPL Salary Rank: 3

Virat Kohli ipl salary > विराट कोहली को सन 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 12 लाख रुपए में खरीदा था और 2010 तक वाह 12 लाख की फीस पर आईपीएल खेले है  2011 में उन्हें 8.28 लाख रुपए में रिटर्न किया और 2013 तक 8.28 करोड़ की फीस पर  आईपीएल खेले है 2014 में उनके 12 करोड़ पचास लाख में रिटर्न किया और 2017 तक 12 करोड़ पचास लाख की फीस पर ipl खेले हैं इसके बाद उन्हें 2018 में 17 करोड रुपए में रेतुर्न किया गया और वाह 17 करोड़ की फीस पर बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेलते हैं

Virat Kohli ipl team year salary

Year Team Salary
2021 Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2020   (Retain) Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2019   (Retain) Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2018 Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2017 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2016 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2015 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2014 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2013 Royal Challengers Bangalore ₹ 82,800,000
2012 Royal Challengers Bangalore ₹ 82,800,000
2011 Royal Challengers Bangalore ₹ 82,800,000
2010 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,200,000
2009 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,200,000
2008 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,200,000
Total ₹ 1,432,000,000

 

Virat Kohli international debut

विराट कोहली ने अपना आईपीएल डेब्यु 18 अप्रैल सन 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना T20 डेब्यू 12 जून 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना odi डेब्यू 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू जून  2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था

Virat Kohli debut vs team

Test debut
vs West Indies at Sabina Park, Jun 20, 2011
ODI debut
vs Sri Lanka at Rangiri Dambulla International Stadium, Aug 18, 2008
T20 debut
vs Zimbabwe at Harare Sports Club, Jun 12, 2010
IPL debut
vs Kolkata Knight Riders at M.Chinnaswamy Stadium, Apr 18, 2008

Virat Kohli test debut runs career stats

Virat Kohli test debut > विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 जून सन 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इस मैच में विराट कोहली ने पहली पारी में 10 बॉल में 4 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने एक चौका भी लगाया था दूसरी पारी में विराट कोहली ने 54 बॉल में 15 रन बनाए थे जिसमें 2 चौके शामिल थे और यह मैच इंडिया ने 65 रन से जीत लिया था

Virat Kohli test runs > विराट कोहली ने 91 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 153 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और विराट कोहली 10 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने टेस्ट में 7490 रन बनाए हैं  विराट कोहली का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 254 है और एवरेज उनका टेस्ट में 52 का है विराट कोहली का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 57 का है विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 27 शतक 7 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 22 छक्के और 839 चौके भी लगाए हैं

Virat Kohli odi debut runs career stats

Virat Kohli odi debut > विराट कोहली ने अपना ओडीआई डेब्यू 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में विराट कोहली ने 22 बॉल में 12 रन बनाए थे जिसमें 1 चौके शामिल था और यह मैच श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत लिया था

Virat Kohli odi runs > विराट कोहली ने 254 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 245 इनिंग में विराट कोहली को बैटिंग करने का मौका मिला है और विराट कोहली 39 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने 12169 रन ओडीआई में बनाए हैं विराट कोहली का ओडीआई में बेस्ट स्कोर 184 है

और एवरेज उनका 59 का है कोहली का ओडीआई में स्ट्राइक रेट 93 का है विराट कोहली ने ओडीआई में 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं विराट कोहली ने अपने ओडीआई करियर में 1140 चौकों के साथ 126 छक्के भी लगाए हैं

Virat Kohli t20 debut runs career stats

Virat Kohli t20 debut > विराट कोहली ने अपना T20 डेब्यू 12 जून 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और इस मैच में विराट कोहली ने 21 बॉल में 26 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का भी लगाया था यह मैच इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था

Virat Kohli t20 runs > विराट कोहली ने 89 T20 मैच खेले हैं जिनकी 84 इनिंग में विराट कोहली को बैटिंग करने का मौका मिला है और विराट कोहली 24 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने T20 में 3159 रन बनाए विराट कोहली का टी20 में बेस्ट स्कोर 94 और एवरेज उनका 52 का है विराट कोहली का T20 में स्ट्राइक रेट 140 का है उन्होंने T20 में 28 अर्द्ध शतक लगाए है विराट कोहली ने अपने करियर में 285 चौकों के साथ 90 छक्के भी लगाए हैं

Virat Kohli ipl debut runs career stats

Virat Kohli ipl debut > विराट कोहली ने अपना आईपीएल डेब्यू 18 अप्रैल 2008 को केकेआर के खिलाफ किया था और इस मैच में विराट कोहली ने 5 बॉल में 1 रन बनाया था और यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 140 रन से जीत लिया था

Virat Kohli ipl runs > विराट कोहली ने 192 मैच की 184 इनिंग में बैटिंग की है और 30 बार नॉट आउट आये है विराट कोहली ने आईपीएल में 5878 रन भी बनाए हैं विराट कोहली का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 113 है  विराट कोहली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 130 का है विराट कोहली का एवरेज आईपीएल में 38 का है कोहली ने आईपीएल में 39 अर्धशतक के साथ पांच शतक भी लगाए हैं विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 201 चौके और 503 छक्के भी लगाए हैं

Virat Kohli career stats

Virat Kohli  Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 91 254 89 192
Inn 153 245 84 184
Runs 7490 12169 3159 5878
Avg 52.38 59.07 52.65 38.17
SR 57.12 93.17 139.04 130.74
HS 254 183 94 113
NO 10 39 24 30
100s 27 43 0 5
50s 25 62 28 39
4s 839 1140 285 503
6s 22 126 90 201
Virat Kohli Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 91 254 89 192
Inn 11 48 12 26
Balls 175 641 146 251
Runs 84 665 198 368
Wkt 0 4 4 4
BBI 0 / 0 15 / 1 13 / 1 25 / 1
BBM 0 / 0 15 / 1 13 / 1 25 / 1
Eco 2.88 6.22 8.14 8.8
Avg 0.0 166.25 49.5 92.0
5W 0 0 0 0
10W 0 0 0 0

 

Virat Kohli biography in hindi

विवरण जानकारी
नाम विराट कोहली (Virat Kohli)
जन्मतिथि 5 नवंबर 1988
जन्मस्थान दिल्ली, भारत
उम्र 35 वर्ष
टीमें भारत, दिल्ली, इंडिया रेड, इंडिया U19, आरसीबी, बोर्ड प्रेसिडेंट्स XI, नॉर्थ जोन, इंडिया ए, एशिया XI
hight 175 सेंटीमीटर (5 फीट 9 इंच)
वजन 78 किलोग्राम
नेटवर्थ 96 मिलियन यूएस डॉलर (688 करोड़ रुपए)
पत्नी अनुष्का शर्मा (शादी 2017)
बच्चे वामिका कोहली (जन्म 2021)
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 107 मिलियन
ट्विटर फॉलोअर्स 4.13 मिलियन
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2008 से अब तक)
आईपीएल 2024 वेतन ₹170,000,000
आईपीएल में वेतन इतिहास 2008: ₹1,200,000, 2010: ₹1,200,000, 2011: ₹8,280,000, 2014: ₹12,50,00,000, 2018: ₹17,00,00,000
टेस्ट डेब्यू 20 जून 2011, वेस्टइंडीज
ओडीआई डेब्यू 18 अगस्त 2008, श्रीलंका
टी20 डेब्यू 12 जून 2010, जिंबाब्वे
आईपीएल डेब्यू 18 अप्रैल 2008, कोलकाता नाइट राइडर्स
टेस्ट करियर रन 7490 रन, 27 शतक, 7 दोहरे शतक, 25 अर्धशतक
ओडीआई करियर रन 12169 रन, 43 शतक, 62 अर्धशतक
टी20 करियर रन 3159 रन, 28 अर्धशतक
आईपीएल करियर रन 5878 रन, 5 शतक, 39 अर्धशतक

final word Virat Kohli biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Virat Kohli biography in hindi  में आपको विराट कोहली के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Previous articleMS Dhoni biography in hindi | MS Dhoni net worth
Next articleRishabh Pant biography in hindi | Rishabh Pant net worth 
admin
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं