Tirath Singh Rawat Biography in Hindi | Tirath Singh Rawat wife,daugther,Tirath Singh Rawat son

0
268
Tirath Singh Rawat Biography, Tirath Singh Rawat Biography in Hindi | Tirath Singh Rawat wife,daugther,Tirath Singh Rawat son
Tirath Singh Rawat Biography, Tirath Singh Rawat Biography in Hindi | Tirath Singh Rawat wife,daugther,Tirath Singh Rawat son

Tirath Singh Rawat Biography in Hindi | Tirath Singh Rawat wife,daugther,Tirath Singh Rawat son

Tirath Singh Rawat Biography > तीरथ सिंह रावत ने भारत के उत्तराखंड राज्य में 10 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने हैं तीरथ सिंह रावत 2019 के चुनाव में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य चुने गए थे तीरथ सिंह रावत सन 2017 में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बन चुके हैं तीरथ सिंह रावत को सन 2013 में भाजपा के उत्तराखंड के अध्यक्ष भी बनाए गए थे तीरथ सिंह रावत ने सन 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था और वह 2017 तक विधायक भी रहे

Tirath Singh Rawat Biography
Tirath Singh Rawat Biography

Tirath Singh Rawat Biography, तीरथ सिंह रावत का जीवन परिचय

  • नाम तीरथ सिंह रावत जन्म तिथि 09 Apr 1964 (उम्र 57)
  • जन्म स्थान सीरों, पौरी गढवाल, उत्तराखंड
  • पार्टी का नाम Bharatiya Janta Party
  • शिक्षा M.A. व्यवसाय राजनीति, समाज सेवा, कृषि
  • पिता का नाम श्री कलम सिंह रावत
  • माता का नाम श्रीमती गौरा देवी
  • जीवनसाथी का नाम डॉ. रश्मि रावत
  • जीवनसाथी का व्यवसाय व्याख्याता
  • सम्पर्क स्थाई पता ग्राम+पत्रालय – सीरों, विकासखंड, कलगी खाल, पौरी गढवाल – 246146, उत्तराखंड
  • वर्तमान पता 803, कावेरी, अपार्टमेंट, डॉ. बीडी मार्ग, नई दिल्ली – New Delhi-110001 
    तीरथ सिंह रावत का जीवन परिचय
    तीरथ सिंह रावत का जीवन परिचय

    Tirath Singh Rawat birthplace and family

तीरथ सिंह रावत का जन्म 9 अप्रैल 1964 को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में हुआ था तीरथ सिंह रावत के पिता का नाम कलाम सिंह रावत तीरथ सिंह रावत की मां का नाम गौरा देवी है तीरथ सिंह रावत की बेटी का नाम लोकांक्षा  है तीरथ सिंह रावत की पत्नी का नाम रश्मि त्यागी है

  • Tirath Singh rawat age

तीरथ सिंह रावत का जन्म 9 अप्रैल 1964 को पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में हुआ है और तीरथ सिंह रावत की अभी उम्र 57 वर्ष है

Tirath Singh rawat age
Tirath Singh rawat age

Tirath Singh rawat height and weight

तीरथ सिंह रावत की हाइट सेंटीमीटर में 178 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी हाइट 1.78 मीटर है फ़ीट में उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है तीरथ सिंह रावत का वजन 65 किलोग्राम

teerath singh rawat twitter

तीरथ सिंह रावत के ट्विटर पर 17016 फॉलोवर्स है और तीरथ सिंह रावत ट्विटर पर 150 लोगों को फॉलो करते हैं तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्विटर एकाउंट से 3176 ट्वीट अभी तक किए हैं तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर ज्वाइन अक्टूबर 2016 में किया था तीरथ सिंह रावत का ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है तीरथ सिंह रावत को आप ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

tirath singh rawat networth

तीरथ सिंह रावत की नेटवर्थ की बात की जाए तो तीरथ सिंह रावत की नेटवर्थ एक करोड़ 15 लाख रुपए है और उन्होंने 2017 में हुए चुनाव में नामांकन में अपनी इतनी संपत्ति दर्शाई  थी

tirath singh rawat wife name

तीरथ सिंह रावत की वाइफ का नाम रश्मी त्यागी रावत है और वाह उत्तराखंड की रहने वाली हैं

tirath singh rawat wife name
tirath singh rawat wife name

Tirath Singh Rawat daughter name

तीरथ सिंह रावत की एक ही लड़की है और उनकी बेटी का नाम लोकांक्षा  रावत है लोकांशा  को आप सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव देख सकते हैं और उनकी खबरें उत्तराखंड न्यूज़ में लगातार देखने को मिलती हैं

सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी लोकांक्षा ने पापा को बताया हीरो, युवाओं के लिए करवाना चाहती है ये काम | Uttarakhand new CM Tirath Singh Rawat daughter Lokansh said her father

Tirath Singh Rawat village Name

तीरथ सिंह रावत के गांव का नाम सीरों, पौरी गढवाल, उत्तराखंड में स्थित है

आरएसएस और एबीवीपी से रहा संपर्क 

तीरथ सिंह रावत का पढ़ाई के दौरान स्वयंसेवक संघ से संपर्क हुआ और वाह स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और बाद में नेता के रूप में एबीपी से भी जुड़ गए तीरथ सिंह रावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री पद पर भी रहे हैं और तीरथ सिंह रावत ने बहुत ही कम उम्र में मात्र 20 साल की उम्र में आर एस एस के लिए प्रांत प्रचारक भी बन गए थे और उन्होंने आर एस एस का प्रचार उत्तराखंड में किया है

और तीरथ सिंह रावत का सन उन्नीस सौ नब्बे के दशक में राम जन्मभूमि में अहम भूमिका निभाई थी और इस दौरान उन्हें 2 साल की जेल भी हो गई थी लेकिन उन्होंने अपनी लड़ाई राम मंदिर के लिए जारी रखी  राम मंदिर के साथ ही उन्हें उत्तराखंड की पदवी भी मिल गई है तीरत सिंह रावत काफी ज्यादा अच्छे इंसान हैं और उनकी अच्छी छवि समय-समय पर जनता के भी देखी जा सकती है

तीरथ सिंह रावत का स्वभाव काफी ज्यादा शांत है और वह दूसरों के लिए हमेशा से समर्पित हैं और वह अपने लिए कभी भी कुछ भी नहीं खरीदा और उन्होंने दूसरे व्यक्ति की हमेशा मदद की है और जो भी संभव मदद उनके द्वारा की जा सकती थी वह दूसरे व्यक्ति की तीरथ सिंह रावत हमेशा करते हैं तीरथ सिंह रावत के पिता कलम सिंह रेलवे में फिटर मेन थे और बाह ट्रेन के डिब्बों की सेफ्टी चेकिंग किया करते थे

‘हमें लगता था वह जीवन में कुछ नहीं कर पाएगा’

तीरथ सिंह रावत की मां गौरा देवी एक हाउसवाइफ थी और तीरथ सिंह रावत काफी कम उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे तीरथ सिंह रावत जब 11वीं क्लास में पढ़ते थे तभी वाह इसमें जुड़ गए थे और तीरथ रावत के बड़े भाई जसवंत सिंह रावत सोचते थे कि तीरथ सिंह रावत कुछ नहीं कर पाएंगे और  क्योंकि तीरथ सिंह रावत को राजनीति के अलावा किसी भी चीज में कोई इंटरेस्ट नहीं था

और वह बताते हैं कि हमें इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ कि तीरथ सिंह रावत एक समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं लेकिन तीरथ सिंह रावत ने सब को गलत साबित करते हुए उत्तराखंड के 15 में मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए हैं

उनकी पत्नी बताती हैं कि उन्हें पूरा भरोसा था कि रावत की क्षमताओं पर और उन्हें पता था कि 1 दिन तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे क्योंकि वह बहुत भोले स्वभाव के हैं और वह कभी भी मुख्यमंत्री के लिए लालसा नहीं रखते थे लेकिन उनका पार्टी के लिए समर्पण ही उन्हें इस पद तक लेकर आया

final word Tirath Singh Rawat Biography

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Tirath Singh Rawat Biography में आपको तीरथ सिंह रावत के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here