hero fincorp se loan kaise le हीरो फिनकॉर्प से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया

0
80
hero fincorp se loan kaise le
hero fincorp se loan kaise le

hero fincorp se loan kaise le > दोस्तों मनुष्य का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहता है जिसके कारण उसकी जिंदगी में कहीं ऐसे पल आ जाते है जब बाह हद  से ज्यादा परेशान हो जाता है और ऐसी परेशानी का सामना करने के लिए किसी भी इंसान को सबसे ज्यादा जरूरत पैसों की होती है क्योंकि इंसान के ऊपर जितनी भी परेशानी आती हैं उनमें से

90% परेशानी सिर्फ पैसों के कारण आती है अगर दोस्तों आप भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो सोचो आप क्या करोगे आप सबसे पहले अपने परिवार दोस्तों रिश्तेदारों से मदद मांगोगे और वह मदद पैसों से संबंधित होगी लेकिन ऐसे समय में आपका साथ कोई नहीं देता और आप टूट जाते हैं अगर आप बैंक के पास जाते हैं तो बैंक भी हमें लोन नहीं देती क्योंकि

बैंक केवल उन्हीं लोगों को लोन देती है जिन्हें बकाई लोन की जरूरत नहीं होती अगर दोस्तों आप परेशान है और आपके पैसों की जरूरत है तो आप hero fincorp से काफी आसानी से लोन दे सकते हैं यह कंपनी आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप इसकी मदद से 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं अभी तक लाखों लोगों ने इस

एप्लीकेशन से लोन लिया है आप भी इससे घर बैठे लोन ले सकते हैं अगर आप इसके बारे में और विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े इस आर्टिकल में हम hero fincorp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान करें

hero fincorp क्या है 

hero fincorp एक कंपनी है और आप इस कंपनी की मदद से ऑनलाइन लोन ले सकती है यह कंपनी ऑनलाइन  लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे अगर आपको मेडिकल इमरजेंसी है या आपके घर की मरम्मत करानी  है या फिर शिक्षा के लिए लोन चाहिए ऐसा अगर आपको लोन चाहिए तो आप इस कंपनी के पास जा सकते हैं यह कंपनी अभी

तक लाखों लोगों को लोन दे चुकी है hero fincorp भारतीय goverment के सारे रूल को फॉलो करती है आप इस कंपनी की मदद से घर बैठे लोन ले सकते हैं आपको कहीं पर भी ऑफिस वगैरा या बैंक विजिट करने की जरूरत नहीं है

Hero Personal Loan 2024 – Overview

Name Of Article Hero Personal Loan 2024
Type of Article Latest Update
Apply Mode Online
Who Can Apply? Every All User Apply
Type of Loan Personal Loan
Interest Rate 25% per year
Tenure 6 to 36 months
Processing Fee 2.5% of loan amount + taxes as applicable
Name of the App Hero FinCorp
Loan Amount ₹50,000 Up to ₹300000
Official Website Hero FinCorp

 

hero fincorp interest rate

अगर आप hero fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसके इंटरेस्टेड के बारे में पता होना चाहिए दोस्तों hero fincorp का इंटरेस्ट रेट आपको 20% से 38 परसेंट के बीच देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें ढाई से तीन परसेंट के बीच प्रोसेसिंग फीस भी लगती है अगर आप इससे लोन लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस 1 लाख पर 3000 देनी होगी

Paisabazaar Personal Loan Apply Online

hero fincorp loan apply process 

अगर आप hero fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे आप इनस्टेप  को फॉलो करके इस कंपनी से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

  1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाकर hero fincorp एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप इसकी वेबसाइट पर भी जाकर कर सकते हैं अगर आप इन दोनों में से किसी पर भी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर के माध्यम से इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है
  2. जब आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं इसके इसके बाद आपको लोन का ऑप्शन देखने को मिलता है आप उस लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें और अप्लाई लोन पर क्लिक कर दें वहां पर आपको आपकी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होती है जैसे आपका नाम पता डेट ऑफ बर्थ आदि
  3. जब आप या कर लेते हैं इसके बाद आपके सामने सबमिट का ऑप्शन आता है और आप अपनी सारी जानकारी को सबमिट कर देते हैं इसके बाद pending  में चला जाता है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है तो इसके कुछ देर बाद आपको आपके सामने अमाउंट दिखने लगता है कि आपको मैक्सिमम कितने तक लोन मिल जाएगा
  4. जब आप आपका मैक्सिमम अमाउंट सेलेक्ट कर लेते हैं और सबमिट करते हैं तो लोन पेंडिंग में जाता है और इसके कुछ घंटे बाद आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है

hero fincorp loan dacument 

दोस्तों आप hero fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कई डॉक्यूमेंट होने चाहिए आपको इसमें सारी डॉक्युमेंट ऑनलाइन ही सबमिट करने होते हैं और यह डॉक्यूमेंट अभी के समय में लगभग सब व्यक्ति के पास मिल जाएंगे अगर नहीं है तो आप बनवा सकते हैं या डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से भी लिंक होना चाहिए क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपका आधार कार्ड से लिंक जो भी नंबर है उस पर एक ओटीपी भेज जाती है और ओटीपी के बाद ही का आधार कार्ड वेरीफाई किया जाता है
  • इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आधार कार्ड और पैन कार्ड में आपकी सारी इनफॉरमेशन एक जैसी होनी चाहिए
  • आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और यह बैंक अकाउंट थोड़ा पुराना होना चाहिए क्योंकि इस बैंक अकाउंट की आपको स्टेटमेंट 3 महीने की अपलोड करनी होती है

hero fincorp eligibility

अगर आप hero fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होने चाहिए और एलिजिबिलिटी इस प्रकार है

आपकी उम्र 18 वर्ष 70 वर्ष के बीच होना चाहिए आपका सिविल उसको 750 के आसपास होना चाहिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए आपका पैन कार्ड भी होना चाहिए और एक इंटरनेट कनेक्शन अगर आपके पास यह सब है तो आप इस एप्लीकेशन या कहे वेबसाइट से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

hero fincorp se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको hero fincorp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here