Amrish Puri Biography in Hindi | भारतीय फ़िल्म जगत में मशहूर खलनायक अमरीश पूरी

0
268
Amrish Puri Biography in Hindi, अमरीश पुरी की मौत कब हुई, अमरीश पुरी लास्ट मूवी नाम?, अमरीश पुरी का परिवार,अमरीश पुरी लास्ट मूवी नाम?
Amrish Puri Biography in Hindi, अमरीश पुरी की मौत कब हुई, अमरीश पुरी लास्ट मूवी नाम?, अमरीश पुरी का परिवार,अमरीश पुरी लास्ट मूवी नाम?

Amrish Puri Biography in Hindi > भारतीय फिल्मों में अगर किसी खलनायक की बात की जाए तो उनमें सबसे पहला नाम अमरीश पुरी का आता है अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही छवि बनाई थी लेकिन अमरीश पुरी अपनी छवि के बिल्कुल विपरीत थे जैसा कि उनका हमको फिल्मों में देखने को मिलते थे वह इसके उल्टे बहुत ही अच्छे इंसान थे अमरीश पुरी  का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब के नवा शहर में हुआ था और अमरीश पुरी की मृत्यु 12 जनवरी 2005 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ है अमरीश पुरी की मृत्यु 72 वर्ष की उम्र में हुई है उन जैसा व्यक्ति आज के टाइम में कोई भी नहीं है

Amrish Puri Biography in Hindi
Amrish Puri Biography in Hindi

 

भारतीय फ़िल्म जगत में मशहूर खलनायक अमरीश पूरी – Amrish Puri Biography

पूरा नाम (Name) अमरीश लाल पुरी (Amrish Puri)
व्यवसाय (Occupation) अभिनेता
जन्मतिथि (Birthday) 22 जून 1932, नवांशहर, पंजाब, भारत
माता/पिता (Mother / Father Name) वेद कौर/लाला निहाल चंद पुरी
पत्नी (Wife Name) उर्मिला दिवेकर (विवाह तिथि 1957-2005)
बच्चे (Children) राजीव/नम्रता
पढ़ाई (Education) ग्रेजुएशन
मृत्यु (Death) 12 जनवरी 2005, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

 

Amrish Puri first movie

अमरीश पुरी की पहली फिल्म प्रेम पुजारी थी और प्रेम पुजारी सन 1971 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में अमरीश पुरी का कोई खास किरदार नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी अमरीश पुरी की पहली फिल्म थी

Amrish Puri last movie

अमरीश पुरी की आखिरी फिल्म पूरब की लैला पश्चिम का छैला और हेलो इंडिया है अप्रैल में 2009 में रिलीज हुई थी

Amrish Puri birthplace and family

अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब में हुआ था अमरीश पुरी के पिता का नाम निहालचंद पूरी था अमरीश पुरी की मां का नाम वेद कौर था अमरीश पुरी के भाई का नाम चमन पुरी मदन पुरी था और अमरीश पुरी के छोटे भाई का नाम हरीश पुरी था अमरीश पुरी की बहन का नाम चंद्रकला था

Amrish Puri age death

अमरीश पुरी कि 72 वर्ष की उम्र में ब्रेन  हेमरेज के कारण मौत हो गई और उन्होंने अपनी आखिरी सांस महाराष्ट्र मुंबई में दी थी

Amrish Puri favorite

अमरीश पुरी के पसंदीदा निर्माता सुभाष घाई हैं थे अमरीश पुरी की पसंदीदा संगीत md वर्मन और आर डी बर्मन का था और अमरीश पुरी के पसंदीदा गायक के एल सहगल और किशोर कुमार थे

Amrish Puri wife name

अमरीश पुरी की पत्नी का नाम उर्मिला दिवेकर है और  अमरीश पुरी ने सन 1957 में शादी की थी और उर्मिला दिवेकर की मृत्यु सन् 2005 में हुई है अमरीश पुरी अमरीश पुरी  की मृत्यु भी 2005 में हुई  थी

Amrish Puri wife name
Amrish Puri wife name

Amrish Puri son name

अमरीश पुरी का एक बेटा है जिसका नाम राजीव है और अमरीश पुरी की बेटी का नाम नम्रता है

Amrish Puri famous filme

अमरीश पुरी की फेमस फिल्मों में सबसे पहली गांधी कुली नगीना राम लखन त्रिदेव फूल और कांटे विश्वात्मा दामिनी करन अर्जुन और कोयला है अमरीश पुरी इन फिल्मों में काफी ज्यादा सुपरहिट रहे थे और उनके किरदार की काफी तारीफ भी की गई थी

Amrish Puri death

Amrish Puri death
Amrish Puri death

अमरीश पुरी की मृत्यु 12 जनवरी 2005 को हुई थी और अमरीश पुरी की जब मृत्यु हुई थी तब अमरीश पुरी की उम्र 72 वर्ष थी अमरीश पुरी की मृत्यु के कारण की बात की जाए तो ब्रेन हैमरेज की बीमारी की वजह से अमरीश पुरी का निधन हुआ था और अमरीश पुरी 12 जनवरी 2005 को हमारे बीच नहीं रहे थे अमरीश पुरी की याद आज भी की जाती है क्योंकि अमरीश पुरी ने जिस तरह किरदार निभाया है आज के टाइम में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं

Amrish Puri intresting fact

  • अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नवा शहर में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था और यह पंजाबी फैमिली मिडल क्लास फैमिली थी
  • अमरीश पुरी को योग करने का काफी ज्यादा शौक था और बाह लगभग हर दिन व्यायाम करते थे
  • अमरीश पुरी को समाचार पत्र यानी कि पेपर पढ़ना काफी पसंद था और वाह दिन में एक बार पेपर जरूर पढ़ते थे
  • के एल सहगल का नाम जरूर सुना होगा और वहां अमरीश पुरी के चचेरे भाई थे
  • अमरीश पुरी ने फिल्मों में काम करना काफी लेट शुरू किया क्योंकि अमरीश पुरी जिस समय थे उस समय पर में बहुत ही कम बनती थी अमरीश पुरी ने 40 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी
  • अमरीश पुरी ने अपने जीवन काल में 50  से अधिक नाटकों में काम किया
  • अमरीश पुरी ने अपने जीवन काल में 50  से अधिक नाटकों में काम किया है
  • अमरीश पुरी ने लगभग 32 साल बॉलीवुड में काम किया है और अमरीश पुरी की बॉलीवुड में हमेशा से ही इज़्ज़त थी क्योंकि अमरीश पुरी काफी अच्छे स्वभाव के इंसान थे इसीलिए हर कोई उनकी इज्जत करता था
  • अमरीश पुरी निगेटिव  किरदार को काफी अच्छे से निभाते थे और उन्हें नकारात्मकता से देखा जाता था लेकिन वह अपनी जिंदगी में इसके बिल्कुल विपरीत थे अमरीश पुरी अपनी जिंदगी में काफी अच्छे इंसान थे और वाह लोगों की हमेशा मदद करते थे
  • अमरीश पुरी बहुत ही अच्छे स्वभाव के इंसान थे और वह हमेशा अच्छा किरदार निभाना चाहते थे लेकिन उनके अच्छे किरदार  को पसंद नहीं किया जाता था इसलिए वह आपको हमेशा नेगेटिव निगेटिव  किरदार निभाते हुए देखे जा सकते हैं

अमरीश पुरी के सबसे ज्यादा पॉपुलर डायलॉग

अमरीश पुरी जिस तरह से अपने डायलॉग बोलते थे मानो वह किरदार में घुस जाते थे और उनके डायलॉग आज भी आपको कई व्यक्तियों के मुंह से सुनने को मिलते हैं उनका सबसे पहला सुपरहिट डायलॉग मोगाम्बो खुश हुआ आओ कभी हवेली पर जवानी में अक्सर ब्रेक फेल हो जाए जाया करते हैं जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी डॉन कभी रोंग नहीं  होता और जब भी मैं किसी गोरी मेम को देखता हूं मेरे दिल के  सैकड़ों काले कुत्ते दौड़ने लगते हैं तब मैं ब्लैक डॉग व्हिस्की पीता हूं यह डायलॉग अमरीश पुरी के बॉलीवुड में सुपरहिट रहे हैं

final word Amrish Puri Biography in Hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Amrish Puri Biography in Hindi में आपको अमरीश पुरी के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here