kissht APP se loan kaise le > दोस्तों अभी के समय में किसी को कुछ पता नहीं रहता की परेशानी कब और कहां से आ जाए ऐसे में कभी हमें पैसों की ज्यादा जरूरत पड़ जाती है और हम अपने रिश्तेदार या दोस्तों से मांगते हैं और कभी-कभी उनके पास पैसे भी नहीं होते या वह देना नहीं चाहते जिसके कारण हम सोचते हैं कि हमें कहीं से लोन मिल
जाए और हम बैंक के पास जाते हैं लेकिन बैंक इतनी जल्दी लोन नहीं देती और बैंक में कई कारण है लोन नहीं देने के इसके बाद सबसे अच्छा ऑप्शन आता है ऑनलाइन लोन का तो हम ऑनलाइन लोन की तलाश में तरह-तरह के एप्लीकेशन ढूंढते हैं लेकिन उनमें से कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती है जो आपके साथ उल्टा SCAME कर जाती है आपसे लोन लेने के नाम पर आपसे पैसे ले लेते हैं और आपके डॉक्यूमेंट भी ले लेते हैं ऐसे में आपके साथ SCAME हो जाता है अगर आप
एक ऐसी एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं जिससे आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से लोन ले सकते हैं तो kissht APP आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इससे घर बैठे काफी आसानी से लोन लिया जा सकता है और इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है केवल मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आधार कार्ड और केवाईसी के द्वारा आप लोन ले सकते हैं
किश्त (Kissht) ऐप क्या है
kissht APP एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आप इसके माध्यम से केवल डॉक्यूमेंट के द्वारा ही घर बैठे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं इसमें आपको
किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं है किसी भी टाइप का लोन ले सकते है पर्सनल लोन के अलावा भी कई सारे लोन ले सकते हैं जैसे बिजनेस लोन और भी कई प्रकार के लोन आप इससे ले सकते हैं इसमें सारा वर्क पेपर लेस होता
है मतलब आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती और यह एप्लीकेशन आरबीआई के द्वारा APPROVED है मतलब आपके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना नहीं है
किश्त (Kissht) ऐप से लोन कैसे ले
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर kissht APP को डाउनलोड कर लेना है अगर आप एक ios user हैं तो ios स्टोर से से काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के जरिए इसमें साइन अप कर देना है
- जव आप मोबाइल नंबर से इसमें साइन अप कर देते हैं तो इसके बाद आपको इसमें केवाईसी करनी होती है और केवाईसी आप आधार और पैन कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करना होता है
- अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप केवाईसी करते ही आपके सामने एलिजिबल लोन अमाउंट दिखने लगता है इसके बाद आप उस हिसाब से अमाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं
- जब यह सारी प्रक्रिया कंप्लीट हो जाती है इसके बाद आप उस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और यह सारी प्रक्रिया होने में मात्र कुछ मिनट का समय लगता है
किश्त (Kissht) लोन के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है
दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले सकते जो किस प्रकार है
- kissht APP से लोन लेने के लिए आपके पास भारतीय नागरिकता होना जरूरी है अगर आप भारत के नागरिक हैं तो फिर आप काफी आसानी से इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं
- kissht APP से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या 700 से ऊपर होना चाहिए
- आपके पास कोई इनकम का सोर्स होना चाहिए या तो आप किसी जॉब में हो सकते हैं या किसी बिजनेस में भी है तो आप kissht APP से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
- आपकी इनकम 12000 से ज्यादा होना चाहिए और आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
Kissht documents list
kissht APP से लोन लेने के लिए आपके पास कोई डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है जैसे कि आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक बैंक अकाउंट भी होना
चाहिए होता है बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए क्योंकि इसमें 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट मांगा जाता है इसके अलावा आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए और आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम same होना चाहिए अगर आपके पास यह चीज है तो आप kissht APP से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
किश्त (Kissht) लोन के फायदे क्या है
दोस्तों kissht APP से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं सबसे पहला फायदा यह है कि इसमें आपको बगैर किसी गारंटी के लोन मिल जाता है और आप इसमें घर बैठे केवाईसी कर सकते हैं मतलब मोबाइल के माध्यम से केवाईसी कर सकते
हैं इसमें आपको 10 लाख तक का लोन भी घर बैठे ही मिल जाता है अगर आप emi समय पर भरते है तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ जाता है अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आप कुछ ही सेकंड में अपने अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
किश्त (Kissht) लोन पर ब्याज कितना है
दोस्तों अगर आप kissht APP से लोन लेना चाहते हैं या सोच रहे हैं की किस्त एप्लीकेशन से लोन लेने की तो आप जानना चाहते हैं कि इसमें ब्याज कितना लगता है तो जी हां दोस्तों आप kissht APP से लोन लेते हैं तो आपको
साल का ब्याज 14 से 36 परसेंट intrst देखने को मिलता है आपको बैंक के मुकाबले इसमें थोड़ा ज्यादा लोन देखने को मिलता है इसलिए अगर आप बैंक से लोन लेते हैं तो थोड़ा फायदा होगा अगर आपको ज्यादा ही जरूरी है तो आप इससे भी लोन ले सकते हैं
kissht se loan kaise le final word
दोस्त हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको kissht app के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद