Rishabh Pant biography in hindi | Rishabh Pant net worth 

383

Rishabh Pant biography in hindi <> ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 32 T20 18 ओडीआई और 20 टेस्ट मैच खेले हैं ऋषभ पंत ने आईपीएल में भी 68 मैच खेले हैं ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2016 से अब तक लगातार खेल रहे हैं और 2021 में उन्हें दिल्ली कैपिटल का कैप्टन भी बनाया गया है

location-team

Rishabh Pant biography in hindi

Name Rishabh Pant
Born October 04, 1997
Haridwar, Uttarakhand
Age 23 years 183 days
Teams Delhi, India U19, Delhi Capitals, India, India A, North Zone, India Blue, India Red, Indian Board Presidents XI, Asia XI
Nickname Pant
Bat Style Left Handed Bat
Bowl Style

 

Rishabh Pant birthplace and family

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ है ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत है और उनकी 2017 में मौत हो चुकी है ऋषभ पंत की मां का नाम सरोज पंत ऋषभ पंत की बहन का नाम साक्षी पंथ है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है

Rishabh Pant age

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है ऋषभ पंत की अभी उम्र 24 वर्ष है और वह काफी युवा खिलाड़ी हैं

Rishabh Pant height and weight

ऋषभ पंत की हाइट फिट में 5 फीट 7 इंच और मीटर में उनकी हाइट 170 मीटर है सेंटीमीटर में उनकी हाइट 170 सेंटीमीटर है ऋषभ पंत का वजन 65 किलोग्राम है

Rishabh Pant net worth

ऋषभ पंत की नेटवर्क 45 लाख डॉलर और इंडियन रुपीस में उनकी नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए है ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से प्रतिवर्ष ₹15 करोड़ दिए जाते हैं

Rishabh Pant girlfriend name

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम इशा नेगी ईशा नेगी का जन्म 20 फरवरी 1997 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ है ईशा नेगी पेश से एक मॉडल है

Rishabh Pant instagram followers

ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम पर 45 लाख फॉलोअर हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 15 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 218 पोस्ट शेयर की है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट्स इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं ऋषभ पंत इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं

Rishabh Pant twitter followers

ऋषभ पंत के ट्विटर पर 22 लाख फॉलोवर्स हैं और ऋषभ पंत ने अपने टि्वटर हैंडल से 840 ट्वीट किए हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है ऋषभ पंत ट्विटर पर 31 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन मई 2016 में किया था

Rishabh Pant ipl team

ऋषभ पंत को सन 2016 में दिल्ली कैपिटल्स में खरीदा था और 2016 से अब तक लगातार वाह दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल रहे हैं और 2021 में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल का कैप्टन भी बनाया गया है

Rishabh Pant ipl 2025 salary

  • TEAM :  Delhi Capitals
  • SALARY (2021) :₹ 150,000,000
  • NATIONALITY: India
  • TOTAL IPL INCOME:₹ 428,000,000
  • IPL Salary Rank: 35

Rishabh Pant ipl salary > ऋषभ पंत को सन 2016 में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 लाख रुपए में खरीदा था और 2017 में उन्हें 19 लाख में रिटर्न किया गया और 2018 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड रुपए में रिटर्न किया और 2021 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹15 करोड़ में रिटर्न किया है

Rishabh Pant ipl team year salary

Year Team Salary
2021 Delhi Capitals ₹ 150,000,000
2020   (Retain) Delhi Capitals ₹ 80,000,000
2019   (Retain) Delhi Capitals ₹ 80,000,000
2018 Delhi Daredevils ₹ 80,000,000
2017 Delhi Daredevils ₹ 19,000,000
2016 Delhi Daredevils ₹ 19,000,000
Total ₹ 428,000,000

 

Rishabh Pant international debut

ऋषभ पंतने अपना आईपीएल डेब्यू 27 अप्रैल 2016 को गुजरात के खिलाफ किया था उन्होंने अपना अपना T20 डेब्यू 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था उन्होने  अपना ओडीआई डेब्यू 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था

Rishabh Pant debut vs team

Test debut
vs England at Trent Bridge, Aug 18, 2018
ODI debut
vs West Indies at Barsapara Cricket Stadium, Oct 21, 2018
T20 debut
vs England at M.Chinnaswamy Stadium, Feb 01, 2017
IPL debut
vs Gujarat Lions at Arun Jaitley Stadium, Apr 27, 2016

Rishabh Pant test runs debut career stats

Rishabh Pant test debut > ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने  24 रन बनाए थे 51 वालो का सामना किया था जिसमें दो चौके और एक छक्का भी उन्होंने लगाया था अब दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने छह बॉल में 1 रन बनाया था और यह मैच इंडिया ने 203 रन से जीत लिया था

Rishabh Pant test runs > ऋषभ पंत ने 20 टेस्ट की 33 इनिंग  मैं बैटिंग की है और 3 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने अपने टेस्ट में 1358 रन बनाए हैं  टेस्ट में बेस्ट स्कोर 159 है और एवरेज उनका 45 का है ऋषभ पंत का टेस्ट मैच का एवरेज 45 का  पंत ने टेस्ट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं पंत ने अपने टेस्ट करियर में 145 चौके और 33 छक्के भी लगाए हैं

Rishabh Pant odi runs debut career stats

Rishabh Pant odi debut > ऋषभ पंत ने अपना odi डेब्यू  अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और ऋषभ पंत को इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया था

Rishabh Pant odi runs > ऋषभ पंत ने 18 odi मैच की 16 इनिंग में बैटिंग की है और 529 रन बनाए हैं ऋषभ पंत का ओडीआई में बेस्ट स्कोर 78 है और एवरेज उनका 33 का है और स्ट्राइक रेट 114 का पंत ने अपने ओडीआई करियर में 3 अर्धशतक भी लगाए ऋषभ पंत ने ओडीआई में 48 चौके और 21 छक्के भी लगाए हैं

Rishabh Pant t20 runs debut career stats

Rishabh Pant t20 debut > ऋषभ पंत ने अपना T20 डेब्यू 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था ऋषभ पंत ने इस मैच में 3 बॉल में 5 रन बनाए थे जिसमें 1 चौके शामिल हैं और यह मैच इंडिया ने 75 रन से जीत लिया था

Rishabh Pant t20 runs > ऋषभ पंत ने 32 T20 मैच की 29 इनिंग में बैटिंग की है और 5 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने टी-20 में 512 रन बनाए थे पंत का टी20 में बेस्ट स्कोर 65 है  पंत का स्ट्राइक रेट उनका 123 का एवरेज उनका 21 का उन्होंने अपने T20 करियर में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं पंत ने 39 चौके और 21 छक्के भी अपने T20 करियर में लगाए हैं

Rishabh Pant odi runs debut career stats

Rishabh Pant ipl debut > ऋषभ पंत ने अपना आईपीएल डेब्यू 27 अप्रैल 2016 को गुजरात के खिलाफ किया था और इस मैच में ऋषभ पंत ने 17 बॉल में 20 रन बनाए थे जिसमें 2 चौके शामिल थे और यह मैच गुजरात लायंस ने 1 रन से जीत लिया था

Rishabh Pant ipl runs > ऋषभ पंत ने आईपीएल में अभी तक 68 मैच खेले हैं और ऋषभ पंत ने 68 मैच की 68 इनिंग में बैटिंग की है और ऋषभ पंत 9 बार नॉट आउट है ऋषभ पंत ने आईपीएल में 2079 रन बनाए और ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर आईपीएल में 128 है और एवरेज उनका 35 का है स्ट्राइक रेट उनका 151 का है ऋषभ पंत ने 12 अर्द्ध सतक  के साथ एक आईपीएल में शतक भी लगाया है ऋषभ पंत ने 183 चौके और 103 छक्के भी आईपीएल करियर में लगाए हैं

Rishabh Pant career stats

Rishabh Pant  Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 20 18 32 68
Inn 33 16 29 68
Runs 1358 529 512 2079
Avg 45.27 33.06 21.33 35.24
SR 71.47 114.25 123.37 151.97
HS 159 78 65 128
NO 3 0 5 9
100s 3 0 0 1
50s 6 3 2 12
4s 145 48 39 183
6s 33 21 21 103
Rishabh Pant Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 20 18 32 68
Inn
Balls
Runs
Wkt
BBI
BBM
Eco
Avg
5W
10W

 

Rishabh Pant biography in hindi

विवरण जानकारी
नाम ऋषभ पंत
जन्म तिथि 4 अक्टूबर 1997
जन्मस्थान हरिद्वार, उत्तराखंड
उम्र 24 वर्ष
ऊँचाई 5 फीट 7 इंच (170 सेमी)
वजन 65 किलोग्राम
नेटवर्थ 45 लाख डॉलर (33 करोड़ रुपये)
गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 45 लाख
ट्विटर फॉलोअर्स 22 लाख
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 सैलरी ₹15,00,00,000
आईपीएल सैलरी 2016 में ₹19 लाख, 2017 में ₹19 लाख, 2018 में ₹8 करोड़, 2021 में ₹15 करोड़
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू टेस्ट: 18 अगस्त 2018 (इंग्लैंड), ओडीआई: 21 अक्टूबर 2018 (वेस्टइंडीज), टी20: 1 फरवरी 2017 (इंग्लैंड)
आईपीएल डेब्यू 27 अप्रैल 2016 (गुजरात लायंस)
टेस्ट करियर 20 मैच, 33 इनिंग, 1358 रन, एवरेज 45.27, बेस्ट स्कोर 159
ओडीआई करियर 18 मैच, 16 इनिंग, 529 रन, एवरेज 33.06, बेस्ट स्कोर 78
टी20 करियर 32 मैच, 29 इनिंग, 512 रन, एवरेज 21.33, बेस्ट स्कोर 65
आईपीएल करियर 68 मैच, 68 इनिंग, 2079 रन, एवरेज 35.24, बेस्ट स्कोर 128

final word Rishabh Pant biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Rishabh Pant biography in hindi में आपको पंत के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts